सारस न्यूज, समस्तीपुर।
सरकारी स्कूल की व्यवस्था और इनके कारनामे लगातार सुर्खियों में रहते हैं। कभी बच्चों से झाड़ू तो कभी मिट्टी ढुलाई जाती है। अब चिलचिलाती धूप में बच्चों से किताबें ढुलवाए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बड़ा एक्शन हुआ है और एक स्कूल की हेडमास्टर को निलंबित किया जा रहा है। वीडियो में जिले के स्कूली बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में सर पर किताब ढोते दिख रहे हैं। आरोप है कि बच्चे अपने सिर पर किताबें लादकर करीब आधा किलोमीटर धूप में चले। दूसरी तरफ, प्रधानाध्यापक ने बच्चों से ऐसा करवाया जाना कबूल कर लिया था। मामला जिले के वारिसनगर प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय उत्तरबाड़ी टोल बसंतपुर रमणी वार्ड संख्या एक का बताया जा रहा है, जहां स्कूल पढ़ने गए बच्चों से स्कूल के हेडमास्टर ने चिलचिलाती धूप में बच्चों को किताब लाने के लिए कहा। इसके बाद छोटे-छोटे बच्चे कड़ी धूप में अपने सर पर किताब लेकर स्कूल गए। इसी दौरान किसी ने इन बच्चों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि बच्चों से किताब ढुलाई के मामले में बीईओ जगदानंद चौधरी को जांच का आदेश दिया गया था। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद हेडमास्टर के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव को निर्देश दिए गए हैं कि हेडमास्टर सुभद्रा देवी को तत्काल सस्पेंड किया जाए।