सारस न्यूज, वैशाली।
वैशाली के राघोपुर में एक हाथी ने अपने महावत को पीठ पर बैठा कर तैरते हुए गंगा नदी को पार किया। हाथी और महावत का वह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को गंगा नदी में अचानक पानी बढ़ने से राघोपुर क्षेत्र में एक महावत अपने हाथी के साथ फंस गया था। इसके बाद उसने हाथी के साथ ही गंगा नदी को पार करने का फैसला लिया। तस्वीर में महावत को हाथी के गर्दन पर बैठा देखा जा सकता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाथी ने रुस्तमपुर घाट से पटना के जेठूकी घाट के बीच 1 किलोमीटर तक का सफर महावत के साथ तैरकर पार किया।
