सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी (संवाददाता) : जग्गनाथ धाम व पूरे विश्व के साथ ही आज इस्कॉन मन्दिर के भवय् व विशाल रथ यात्रा के दौरान सिलीगुड़ी में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। मन्दिर के अध्यक्ष स्वामी प्रभुपाद जी महाराज की अगुवाई में मेयर गौतम देव, पुलिस कमिशनर अखिलेश चतुर्वेदी, एसडीओ प्रिया सिंह व अन्य गन्यमान अतिथियों ने पुरी के तर्ज पर पहले झाड़ू लगाए और रस्सी खींच कर रथ यात्रा का पूरे विधि – विधान के साथ शुभारम्भ किया। मन्दिर के प्रवक्ता नाम कृष्ण दास महाराज ने बताया कि धार्मिक मान्यता है कि आज ही के दिन भगवान जग्गनाथ भाई बलदेव और बहन सुभद्रा के साथ अपने मौसी के घर गए थे। वंहा सात दिन रह कर वापस घर लौटे। यही रीत सदा से आज भी चलती आ रही है। उन्होंने बताया कि भारी संख्या में भक्त रथ यात्रा में शामिल हुए और हरे कृष्ण – हरे कृष्ण की धुन पर झूमते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया। रथ यात्रा सूर्यसेन मैदान पहुँच कर विशाल मेले में बदल गई। यहां भगवान सात दिन बिताकर उल्टा रथ यात्रा के जरिए वापस इस्कॉन मन्दिर लौटेंगे। शहर में इस्कॉन के अलावा भी शक्तिगढ़ व मिलन पल्ली के गौरीय मठ, विधान मार्केट के राधा गोविंद मन्दिर, रथ खोला, हैदर पाड़ा, आश्रम पाड़ा व अन्य जगहों से रथ यात्रा निकाली गई। शान्ति और सद्भाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया था।