सारस न्यूज, बहादुरगंज।
राष्ट्रिय मुख्यालय नई दिल्ली के निर्देश पर नालंदा जिले के सीता शरन मेमोरीयल स्कूल मे पूर्वी क्षेत्रीय योगा फेस्ट शिविर का आयोजन किया गया। जहाँ इस शिविर मे पूरे भारत के 6 राज्य से कुल 100 प्रतिभागियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराई है।
वहीँ इस शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद हीलसा अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। वहीँ हीलसा अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य अतिथितियों का स्वागत बुके एवं शॉल उढ़ाकर व मोमेंटो देकर किया गया। जहाँ कार्यक्रम की शुरुवात अतिथियों के सम्मान के लिए गाइड की छात्रााओं के द्वारा स्वागत गीत के साथ किया गया।

वहीँ मौजूद अधिकारीयों एवं अतिथियों के समक्ष स्काउट एवं गाइड के विभिन्न राज्यों से आए छात्र/छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की। कार्यक्रम के दौरान ही रीजनल डयरेक्टर बबलू गोस्वामी, एसओसी बिहार श्रीनिवास कुमार, राज्य संगठन आयुक्त गाइड पुनम प्रजापति, योग गुरु महत्तम चौधरी एवं जिला संगठन आयुक्त किशनगंज सुशिल कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से मंचासीन अधिकारीयों, अतिथितियों एवं स्काउट/गाइड के प्रतिभागियों को योग के संदर्भ मे संयुक्त रूप से विस्तृत जानकारी प्रदान किया एवं योग से होने वाले लाभों के संदर्भ मे जानकारी उपलब्ध कराई।
कार्यक्रम के दौरान ही हीलसा अनुमंडल पदाधिकारी ने स्काउट एवं गाइड के अर्थ एवं उनके जिम्मेदारियों की विस्तृत जानकारी देते हुए स्काउट एवं गाइड के छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया एवं स्काउट गाइड के नियम व कानून संबंधित जानकारियां भी प्रदान की। वहीँ कार्यक्रम के दौरान ही रीजनल डयरेक्टर बबलू गोस्वामी ने विभिन्न राज्यों से आए स्काउट एवं गाइड के छात्र/छात्राओं को सम्बोधित किया। जहाँ उन्होंने कहा की स्काउट एवं गाइड का मूल उद्देश्य अनुशाशन होता है। अनुशाशन से ही देश महान होता है साथ ही साथ उन्होंने कहा की शिविर के दौरान ही विश्व योग दिवस के अवसर पर शिविर मे योग संबंधित विभिन्न कार्यक्रम भी स्काउट एवं गाइड के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया जायगा ताकि आमजनो के अंदर योग को लेकर जागरूकता फ़ैल सके। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से जिला मुख्य आयुक्त नालंदा डॉ संजय कुमार, स्वतंत्र विद्यालय संघ के अध्यक्ष अरविन्द कुमार, प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक अरविन्द कुमार, रीजनल डयरेक्टर बबलू गोस्वामी, एसओसी बिहार श्रीनिवास कुमार, राज्य संगठन आयुक्त गाइड पुनम प्रजापति, गुइडेर कविता दास, जिला संगठन आयुक्त किशनगंज सुशिल कुमार गुप्ता सहित विभिन्न राज्यों से आए यूनिट लीडर्स एवं सीनियर स्काउट एवं गाइड मौजूद रहे। जहाँ कार्यक्रम की समाप्ति उपरांत धन्यवाद ज्ञापणक करियर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य इंजीनियर संदीप कुमार के द्वारा किया गया।