Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सुल्तानगंज में डीएसपी ने अपहरण कांड का किया उद्भेदन, हथियार के साथ आठ गिरफ्तार।

सारस न्यूज, भागलपुर।

भागलपुर डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने बडी कार्रवाई करते हुए अपरहण कांड के आठ अभियुक्त को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। वही इस मामले में डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि चार दिन पूर्व भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी रेणु देवी पति धर्मेन्द्र पासवान के पुत्र दिव्यांशु कुमार उम्र 15 वर्ष का अपहरण कर लिया गया था। मोबाईल के माध्यम से पांच लाख रुपये कि फिरौती मांगी गई थी। उस मामले में पुलिस को सूचना मिलने पर एक टीम गठित करते हुए विभिन्न जगहों में छापेमारी की गई जिसमें आठ लोगों को मोबाईल एवं एक देशी कट्टा और एक गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार युवक अमरजीत कुमार, सुबोध मंडल टी.एंन. बी. कॉलेज के पास, छोटु कुमार मोहनपुर, विभाष कुमार घनश्यामचक, सन्होला, बिनोद मंडल मोहनपुर, ललमटिया, अमित कुमार फतेहपुर, मोहित कुमार गुप्ता, मिर्जागांव, दिव्यांशु कुमार कथित अपहृत को भी गिरफ्तार किया गया।

इस अपरहण कांड के उद्भेदन में डीएसपी डॉ.गौरव कुमार ने बड़ा खुलासा किया है कि अपहरण कांड का षड्यंत्र रच रहे अपहृत दिव्यांशु कुमार ने बताया है कि अपने पिता से मोबाईल के लिए 20 हजार रुपए की मांग की थी उसके जो नहीं मिलने पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण कांड की साजिश रची थी।

इस कांड में गिरफ्तार अभीयुक्त द्वारा एक और खुलासा हुआ है कि वह माहि फ्रेंसी क्लब के नाम से फ्रॉड साईबर क्राईम करता था। फर्जी बैंक एकाउंट, गलत तरीके से सिम का उपयोग एवं चाईनीज सेट मोबाईल सेट का भी गलत उपयोग कर पैसे की उगाही का धंधा चलाता था। इसका जाल भागलपुर जिले के मशनकन, जामताड़ा, चौकी बस्ती में चलता था। कितने लोगों से ठगी की गई है इस पर भी जांच की जा रही है। इस छापेमारी अभीयान में पुलिस निरीक्षक प्रियरंजन, अशोक कुमार सिंह, ओमप्रकाश, पवन कुमार, बिनोद कुमार सिंह, सिपाही बच्चन कुमार, अभिमन्यु कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *