• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

11 वार्डों वाले नवगठित नगर पंचायत पौआखाली के निकाय चुनाव में 13 मतदान केंद्रों में कुल 8597 मतदाता अपने मत का करेंगे प्रयोग।

By

May 12, 2023 #चुनाव

सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज जिले के नवगठित नगर पंचायत पौआखाली के नगर निकाय चुनाव में नामांकन कार्य प्रगति पर है। हालांकि तीन दिन बीत जाने के बाद भी गुरुवार तक एक भी नामांकन नहीं हुआ है। यहां बता दें कि 11 वार्डों वाले नवगठित नगर पंचायत पौआखाली के चुनाव में 13 मतदान केंद्रों में कुल 8597 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे जिसमें 4458 (51.86 %) पुरूष तथा 4139  (48.14%) महिला मतदाता हैं। 11 वार्डों में सबसे ज्यादा वार्ड नंबर 3 के मतदाता मत का प्रयोग करेंगे जहां 1136 कुल मतदाता हैं जिसमें 597 पुरूष एवं 539 महिला मतदाता हैं। जबकि सबसे कम मतदाता वार्ड नंबर 2 में हैं जहां मात्र कुल 478 मतदाता हैं जिसमें पुरूष 239 एवं महिला की संख्या भी 239 हैं, यानी पुरूष एवं महिला मतदाताओं की संख्या बराबर है। सबसे ज्यादा महिला मतदाता वार्ड नं 4 में हैं जिसकी संख्या 545 हैं और कम महिला मतदाता वार्ड नंबर 2 में है जिसकी संख्या 239 है।
11 मतदान स्थल पर बनाए गए हैं 13 मतदान केंद्र :-
11 वार्डों में 11 मतदान स्थल पर 13 मतदान केंद्र बनाए गए हैं चूंकि वार्ड नंबर 3 में 1136 और वार्ड नंबर 4 में 1116 मतदाता हैं। इसलिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इन वार्डों के लिए एक ही मतदान स्थल पर दो – दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वार्ड नं एक, पांच, दस एवं ग्यारह के लिए कोई सरकारी भवन न होने के कारण इन वार्डों का मतदान केंद्र वार्ड के पोषक क्षेत्र में ही चलंत मतदान केंद्र बना कर मतदान कराए जाएंगे जबकि वार्ड नं 2 के मतदाता मदरसा असातुलम मीरभिट्ठा तेलीभिट्ठा में, वार्ड नं 3 के मतदाता मदरसा फिफ्ताहुल उलूम सीमलवाड़ी में, वार्ड नंबर 4 के मतदाता नगर पंचायत भवन पौआखाली में, वार्ड नंबर 6 के मतदाता मध्य विद्यालय पौआखाली में, वार्ड नंबर 7 के मतदाता मनरेगा भवन पौआखाली में, वार्ड नंबर 8 के मतदाता प्लस टू उच्च विद्यालय पौआखाली में एवं वार्ड नंबर 9 के मतदाता प्राथमिक विद्यालय पवना में अपने मत डालेंगे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *