सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बिहार राज्य भारत स्काउट एवं गाइड किशनगंज के तत्वाधान में +2 उच्च विद्यालय आजाद नगर छत्तरगाछ में पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को विधिवत शुभारम्भ किया गया। जहां शिविर का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाध्यापक इम्तियाज अनवर ने विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ स्काउट गाइड ध्वज को फहराकर किया। वहीँ मौके पर मौजूद जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट एवं गाइड सुशिल कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की इस शिविर के दौरान बच्चों को प्रवेश, प्रथम एवं द्वितीय सोपान संबंधित कोर्स की जानकारी के साथ ही साथ हाईकिंग, मेपिंग, कम्पास, प्राथमिक सहायता एवं अन्यत्र कई विषयों की जानकारी दी जाएगी ताकि इस शिविर के दौरान प्रशिक्षित हुए बच्चे आपदा काल में जन-हित के कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करा सके। उपरोक्त अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा की अधिक से अधिक छात्र छात्रा इस प्रशिक्षण में सम्मिलित होकर अपने आपको अनुशाषित एवं देशभक्त व राष्ट्रहित में कार्य कर स्वयं को सफल बनावे।
मौके पर मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाध्यापक इम्तियाज अनवर, शिक्षक इमाम अख्तर, मॉमून रेजा, शशि शेखर कुमार, मो अबू जफर, -शिक्षिका मधुलिका दास, जिला संगठन आयुक्त सुशिल कुमार गुप्ता, शिविर सहयोगी देवाशीष चटर्जी, मुरसलीन आलम, मोहन सरकार, सोनी परवीन सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।