सारस न्यूज, किशनगंज।
राज्य सरकार के निदेशानुसार लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी आम जनों को सुलभ कराने, उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप और अधिक विस्तृत करने के संबंध में जनमानस के सुझावों को प्राप्त करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न प्रखंड में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी क्रम में 20 सितंबर को कोचाधामन के पुरंदह पंचायत में प्रथम जन संवाद कार्यक्रम होगा।
जनसंवाद कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन के मद्देनजर जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। जिला स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम में डीएम, एसपी समेत विभिन्न विभागीय जिला स्तरीय पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा जानकारी दी गई कि अगले दो माह में निर्धारित रोस्टर के अनुसार प्रखंड स्तर पर चिन्हित दो अलग-अलग स्थलों पर आम जनों के साथ जनसंवाद की जाएगी। कार्यक्रम में डीएम के साथ जिले के एसपी एवं संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं माननीय जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। जन संवाद कार्यक्रम में जिले के जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उपलब्धियो की जानकारी आम जनों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों को दी जाएगी तथा इस संबंध में उनकी प्रतिक्रियाएं प्राप्त करने के साथ-साथ योजनाओं को और अधिक विस्तृत करने के संबंध में उनके सुझाव प्राप्त किए जाएंगे। यदि आमजनों से सुझाव या समस्याएं प्राप्त होती हैं तो त्वरित निराकरण किया जाएगा और जनसंवाद में प्राप्त आवेदन पर पुनः एक पक्ष के बाद एसडीएम के द्वारा अनुवर्त्ति कार्रवाई का अनुश्रवण क्षेत्र भ्रमण कर किया जाएगा।
विदित हो कि राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों के स्तर से भी जनसंवाद बैठकों का आयोजन निर्धारित रोस्टर के अनुरूप किया जाएगा। जनसंवाद कार्यक्रम में सभी महत्वपूर्ण विभागों की जानकारी पंपलेट, पोस्टर, फ्लेक्स के माध्यम के अतिरिक्त उपस्थित विभागीय अधिकारियों द्वारा दी जाएगी।
बता दें कि जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत कोचाधामन प्रखंड के पुरंदहा पंचायत से की जाएगी। 20 सितंबर (बुधवार) को अंधासुर शिवमंदिर के पास मैदान, पुरन्दहा पंचायत, कोचाधामन में जन संवाद आयोजित किया जाएगा। आवश्यक तैयारी बीडीओ कोचाधामन के स्तर पर की जा रही है। स्थल चयन में यह ध्यान रखा गया है कि सभी समुदाय, वर्गो के लोग जनसंवाद में भागीदारी सुनिश्चित करें। स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भी जन संवाद कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। अगले दो माह में प्रत्येक प्रखंड में 5 जन संवाद आयोजित करने का प्रस्ताव है।