सारस न्यूज, वेब डेस्क।
5 अप्रैल 1919 – आधुनिक भारतीय मर्चेंट शिपिंग की शुरूआत। सिंधिया स्टीम नेविगेशन कंपनी का 5,940 टन का पोत लिबर्टी अपनी पहली यात्रा पर रवाना।।
5 अप्रैल 1930 – गांधी जी नमक कानून तोड़ने के लिए अपने अनुयायियों के साथ दांडी पहुंचे।।
5 अप्रैल 1949 – भारत स्काउट्स ऐंड गाइड्स की स्थापना।।
5 अप्रैल 1955 – विस्टन चर्चिल ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा।।
5 अप्रैल 1961- सरकार के प्रायोजन वाली पहली फार्मासूटिकल कंपनी इंडियन ड्रग्स ऐंड फार्मासूटिकल लिमिटेड की स्थापना।।
5 अप्रैल 1993 – फिल्म अभिनेत्री दिव्या भारती का अल्पायु में निधन।।