Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बोधगया में फिर पांच विदेशी नागरिक मिले कोरोना संक्रमित, बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के प्रवास पर थाईलैंड से विदेशी नागरिक पहुंचे थे बिहार।

सारस न्यूज टीम, पटना।

बिहार में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। विदेशों से कोरोना संक्रमित नागरिक बिहार पहुंच रहे हैं। बोधगया में सोमवार को थाईलैंड के पांच नागरिक कोरोना संक्रमित मिले। इनमें कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। विदेशी नागरिकों से राज्य में कोराना संक्रमण बढ़ने की आशंका से डर का माहौल पैदा हो रहा है। उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। नए संक्रमित मिलने के बाद से सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है।

सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने बताया कि चार संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। इस तरह जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या मात्र नौ है। इस सीजन में अब तक 25 संक्रमित मिले हैं, जिनमें 16 स्वस्थ हो चुके हैं। उनमें पांच डुमरिया में मिले संक्रमित हैं। शेष विदेशी हैं। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा बोधगया में एक महीने के प्रवास पर आए हैं। ऐसे में विभिन्न देशों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु बोधगया आए हुए हैं। हालांकि, बोधगया में कालचक्र पूजा के दौरान आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से मिलने आने वाले सभी श्रद्धालुओं को भी पहले आरटी- पीसीआर जांच से गुजरना पड़ रहा है। गया एयरपोर्ट पर कड़ाई से जांच की जा रही है। जांच में नए नए कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *