सारस न्यूज, अररिया।
अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर रविवार को शहर के सार्वजनिक ठाकुरबाड़ी परिसर स्थित राम जानकी मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई. इस कलश यात्रा में 151 महिलाओं के द्वारा
शहर के बाबा जी कुटिया स्थित परमान नदी से कलश में जल भर कर, कलश शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा नगर के पचकोड़ी चौक, महिला कॉलेज , आश्रम चौक , एडीबी चौक, नवरत्न चौक, चांदनी चौक, दुर्गाबाज़ार से भर्मण करते हुए सार्वजनिक ठाकुरबाड़ी मंदिर पहुंची, तत्पश्चात अखंड रामायण पाठ का प्रारम्भ किया गया. इस शोभा यात्रा में मंदिर कमेटी के प्रदीप तिवारी, पंडित कृष्ण कांत तिवारी, अमर वर्मा, बलराम भगत, बमशंकर भगत, संजय ठाकुर , विशाल, नवीन, सिधु, अंकित, रंजन, राधा, निभा, रिंकी, प्रियंका आदि राम भक्तों ने भाग लिया. वही जानकारी देते हुए सार्वजनिक ठाकुरबाड़ी के कार्यकर्ता प्रदीप तिवारी ने बताया कि अयोध्या राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर रविवार से सार्वजनिक ठाकुरबाड़ी में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे है। इसकी शुरुआत रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हो चुकी हैं. कलश यात्रा के बाद पुण:- 24 घंटे के लिए मानस पाठ का आयोजन किया जा रहा है. दूसरे दिन 22 जनवरी को श्री राम जानकी माता का पूजा अर्चना किया जाएगा. 12 बजे से प्रसाद का वितरण किया जाएगा. इसके बाद मंदिर को रंगोली स्थानीय लोगों के द्वारा सजाया जाएगा और देर शाम 1008 दिए मंदिर कमेटी के द्वारा जलाए जाएंगे. वहीं दूसरी तरफ शहर के बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर से भी महिलाओं के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. जो शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए, पुण: बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर पहुंची, इस कलश यात्रा में सेकरो महिलाओं ने भाग लिया.