सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
इश्क में धोखा मिलने के बाद एक युवक ने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सिलीगुड़ी के बिनयमोड़ इलाके की है। बिनयमोड़ निवासी गौर मंडल ने ‘मां का ख्याल रखना’ कहकर सेवक के तीस्ता नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग क़ा मामला था। लेकिन दो साल पहले उक्त युवती ने दूसरे से शादी कर ली थी।
परिवार के लोगों ने बताया कि युवक तभी से मानसिक रूप से टूट गया था। परिवार को लगता है कि उसी सदमे के कारण गौर ने बुधवार को तीस्ता नदी में छलांग लगा दी है। गुरुवार सुबह से ही तीस्ता नदी में डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम उसकी तलाश में जुटे रहे। अभी तक नदी में कूदे युवक का कोई पता नहीं चल सका है। सुबह से युवक के परिवार के सदस्य तीस्ता में थे। बताते चले कि गौर मंडल बुधवार की दोपहर घर से निकला था। इसके बाद सेवक कोरोनेशन ब्रिज से तीस्ता नदी में छलांग लगा दी थी। तीस्ता नदी में छलांग लगाने से पहले वह परिजनों को फोन किया था। मां का ख्याल रखने की बात कही थी। कुछ ही देर में युवक ने तीस्ता में छलांग लगा दी।