सारस न्यूज, अररिया।
नगर थाना क्षेत्र के मजगामा वार्ड संख्या 01 में एक 32 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. घटित घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों व परिजनों के द्वारा नगर थाना पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस में पुनि संजीव कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां मृत व्यक्ति के शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया. वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान मजगामा वार्ड संख्या 01 निवासी स्व रईस के 32 वर्षीय पुत्र मो साबिर आलम के रूप में हुई है. मृतक के छोटे भाई मो जावेद आलम ने अपने भाई की मौत का उनके दोस्तों पर ही पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. इसकी जानकारी देते हुए मृतक साबिर के भाई मो जावेद ने बताया कि उनके भाई को 20 जनवरी की देर रात्रि 09 बजे के करीब उसके दोस्त मजगामा वार्ड संख्या 01 निवासी शादिक पिता मुस्ताब व दियारी दो निवासी दोस्त द्वारा बुलाकर ले जाया गया था. इसके बाद उनका भाई घर नहीं लौटा. इसी दौरान 21 जनवरी की देर रात्रि के करीब उनके भाई को किसी ने घर के समीप ही कुछ दूरी पर सड़क के किनारे मूर्छित अवस्था में छोड़ गया. सुबह के समय जब स्थानीय लोगों की नजर उनके भाई पर पड़ी तो घटना की सूचना उन लोगों की मिली. इसके बाद गांव में ही उनका उपचार किया जा रहा था. इसी दौरान उनकी मौत हो गई.