खगड़ा मछमारा एएलटीएफ प्रभारी संजय कुमार यादव ने देसी शराब 72.600 लीटर एवं विदेशी शराब 5.850 लीटर बरामद करते हुए एक होंडा शाइन बाइक को जप्त किया। मिली जानकारी के अनुसार एएलटीएफ प्रभारी संजय कुमार यादव अपने दलबल के साथ गस्ती करे थे इसी दौरान उन्हें को सूचना मिली थी कि उमेश सिंह हेंब्रम पिता राम सिंह हेंब्रम खगड़ा मछमारा निवासी शराब की खरीद बिक्री करता है इसी आधार पर रमेश सिंह हेंब्रम के घर के आसपास एएलटीएफ प्रभारी संजय कुमार यादव अपने दलबल के साथ पहुंचे। तभी देखा कि बंगाल की ओर से होंडा शाइन बाइक पर रमेश सिंह हेंब्रम बेग और झोला लेकर आ रहा है। उसकी नजर हम लोगों पर पड़ गई तो वह बाइक छोर कर वहां से फरार हो गया। इस दौरान बाइक में लटके बैग व झोले की तलाशी ली गई तलाशी के दौरान बैग व झूले से देसी शराब 72.600 लीटर एवं विदेशी शराब 5.850 लीटर बरामद हुआ। पुलिस के द्वारा आरोपित की खोजबीन जारी है।
राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
खगड़ा मछमारा एएलटीएफ प्रभारी संजय कुमार यादव ने देसी शराब 72.600 लीटर एवं विदेशी शराब 5.850 लीटर बरामद करते हुए एक होंडा शाइन बाइक को जप्त किया। मिली जानकारी के अनुसार एएलटीएफ प्रभारी संजय कुमार यादव अपने दलबल के साथ गस्ती करे थे इसी दौरान उन्हें को सूचना मिली थी कि उमेश सिंह हेंब्रम पिता राम सिंह हेंब्रम खगड़ा मछमारा निवासी शराब की खरीद बिक्री करता है इसी आधार पर रमेश सिंह हेंब्रम के घर के आसपास एएलटीएफ प्रभारी संजय कुमार यादव अपने दलबल के साथ पहुंचे। तभी देखा कि बंगाल की ओर से होंडा शाइन बाइक पर रमेश सिंह हेंब्रम बेग और झोला लेकर आ रहा है। उसकी नजर हम लोगों पर पड़ गई तो वह बाइक छोर कर वहां से फरार हो गया। इस दौरान बाइक में लटके बैग व झोले की तलाशी ली गई तलाशी के दौरान बैग व झूले से देसी शराब 72.600 लीटर एवं विदेशी शराब 5.850 लीटर बरामद हुआ। पुलिस के द्वारा आरोपित की खोजबीन जारी है।
Leave a Reply