सारस न्यूज, अररिया।
जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के महलगांव ओपी थाना क्षेत्र के मल्हारिय ग्रामीण सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 90 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. जिसके बाद घटना की सूचना महलगांव ओपी थाना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची महलगांव ओपी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सोमवार की देर शाम पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया. जहां शव का पोस्टमार्टम करा के मृत व्यक्ति के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है. वही मृत बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान महलगांव वार्ड संख्या-8 निवासी महरूम इलाही के 90 वर्षीय पुत्र दुराई बताएं जा रहे हैं. घटना को लेकर जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि मृत बुजुर्ग व्यक्ति सोमवार की दोपहर घर से सोच करने के लिए निकला था. इसी दौरान गांव में ही मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क को क्रॉस करने के दौरान मृत व्यक्ति अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना महलगांव ओपी थाना पुलिस को दी गई. वही मामले को लेकर महलगांव ओपी थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर शंवको कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फिलहाल परिजनों के द्वारा अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. परिजनों के द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.