सारस न्यूज, अररिया।
राम लला के प्राण प्रतिष्ठा पर अपने कई दिनों की अथक मेहनत से अररिया की बेटी ने अपने लगन व मेहनत से श्रीराम मंदिर का जगमग स्वरूप कार्डबोर्ड व इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण का उपयोग कर बनाया है. मंदिर का पूर्ण भव्य स्वरूप बनाने के बाद 22 जनवरी को अपने घर के बाहर संध्या बेला में पूजा अर्चन करके सार्वजनिक किया है. जहां आते-जाते लोग राम मंदिर के बने भव्य स्वरूप की पूजा अर्चना कर रहे हैं व अपने मोबाइल में मंदिर के भव्य स्वरूप को कैद कर रहे हैं. ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय स्थित कोशी कॉलोनी वार्ड संख्या 16 निवासी खुशबू व निधि पिता देवानंद मलिक 26 जनवरी,15 अगस्त या किसी अन्य ऐतिहासिक दिन का कार्यक्रम हो. जिला मुख्यालय के हरेक कार्यक्रम में हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती आयी है. राम मंदिर के स्वरूप को बनाने में खुशबू से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि यह मंदिर बनाने में उन्हें 15 से 20 रोज का समय लगा है. जिसमें उसकी छोटी बहन निधि का पूरा सहयोग मिला है. उनके माता – पिता ने भी हाथ बंटा करके उनको भरपूर सहयोग दिया है. मौके पर खुशबू की मां गीता देवी, भाई कुंदन, अमन व दर्जनों लोग मंदिर का दीदार करने में जुटे हुए थे.
