सारस न्यूज, अररिया।
मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत बस क्रय हेतु जिले के चयनित लगभग एक दर्जन लाभुकों ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि वह सभी प्रखंड परिवहन योजना के चयनित लाभुक है. सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के अंतर्गत उन लोगों का चयन बस क्रय में मिलने वाले 5 लाख रुपए अनुदान मिलने वाली योजना में हुई है। लेकिन वह लोग बस खरीद करने में सक्षम नहीं है. जिसको लेकर करीब एक दर्जन चयनित लाभुकों ने सरकार से बस क्रय के जगह अन्य कोई सेवन सीटर वाहन खरीद करने की मंजूरी देने की मांग की है. चयनित लाभुकों में प्रशांत कुमार मेहता, मोहम्मद मिकाइल, वास्कुर रहमान, तेज कुमार साह, सूरज कुमार, मोहम्मद अफजल हुसैन, ललित कुमार उड़ाओ , लातूर्ण, दयानंद ऋषि देव, सुमित प्रकाश ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत अनुदान के रूप में जो 5 लाख रुपए बस निकालने के लिए दे रहीं हैं सरकार उसे अनुदान राशि को लेकर वह बस लेने में सक्षम नहीं है. उन्होंने सक्षम नहीं होने का कारण बताया कि 5 लाख रुपय जो सरकार दे रहीं हैं और सरकार के 5 लाख देने के बाद उन लोगों को 30 से 40 लाख रूपये में बस मिल रही है। जिस में वह अपना मेंटेन नहीं कर पाएंगे क्योंकि 40 से 50 हजार उन लोगों का ई एम आई बनेगा और उसके बाद फिर गाड़ी मेंटेन व ड्राइवर खर्च सहित और भी खर्च है जो उन लोगों के द्वारा जोड़ कर देखा गया तो 1 लाख 20 हजार तक उन लोगों का सिर्फ मेंटेनेंस जाता है. जिस कारण वह लोग बस की खरीदारी नहीं कर पाएंगे और जिस एरिया में उन्हें बस चलना है उसे एरिया में उसे तरीके से पैसेंजर भी नहीं मिलती है. ज्यादातर लोग छोटी वाहन का ही इस्तेमाल करते हैं.
