सारस न्यूज, अररिया।
मोतिहारी से अवकाश लेकर घर आए बिहार पुलिस के जवान सीपू कुमार मंडल की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। मृतक सिमराहा ओपी थाना क्षेत्र के सिमराहा कॉलोनी वार्ड नंबर 13 निवासी वीरेन मंडल का 40 वर्षीय पुत्र सीपू कुमार मंडल बताया गया है। घटना घटित के बाद मृत जवान सीपू कुमार मंडल के परिजनों के बीच कोहराम मच गया। मृत सीपू कुमार मंडल के शव को सिमराहा ओपी थाना पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है। इस घटना से अवगत कराते हुए मृत जवान सीपू कुमार मंडल के भाई जिकू कुमार मंडल ने बताया कि उनके बड़े भाई सीपू कुमार मंडल मोतिहारी जिले में बिहार पुलिस के जवान थे। जो फिलहाल मोतिहारी सिविल कोर्ट एडीजे-12 के बॉडीगार्ड के रूप में कार्यरत थे। बीते 23 दिसंबर को उसके भाई घर छुट्टी लेकर खेतीबाड़ी देखने के लिए आए हुए थे। उन्होंने बताया कि सोमवार को उनके भाई अपने चार बीघा मकई के खेत में खाद डलवाकर घर पहुंचे। जिसके बाद रात में बगल में ही किसी के घर अंतिम संस्कार में भाग लेकर पुनः घर लौटे और देर रात्रि सो गए।जिसके बाद उनके सीने में अचानक से दर्द उठने लगा। इसके बाद परिजनों के द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान उपस्थित चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृत जवान सीपू कुमार मंडल अपने पीछे दो पुत्री, एक पुत्र और पत्नी को छोड़ गए हैं। वहीं सीपू कुमार मंडल की मौत की खबर सुनते ही आसपास के लोग उनका अंतिम दर्शन करने उनके घर और परिजनों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।
