डेस्क और हाई डेस्क के अभाव में हाईस्कूल कन्हैयाबाड़ी के बच्चे फर्श पर बैठने को मजबूर हैं। साथ ही हाईस्कूल में विषयवार शिक्षक नहीं होने से छात्र छात्राओं का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में बच्चों को कोचिंग का सहारा लेना मजबूरी बन गई है। हाईस्कूल के कई छात्र छात्राओं ने बताया कि डेस्क और हाई डेस्क नहीं होने से हमें फर्श में बैठकर पठन-पाठन करना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि हाईस्कूल में विषयवार शिक्षक नहीं हैं। खासकर साइंस का शिक्षक नहीं है। साथ ही होम साइंस, स्काउट – गाइड, संगीत और ललित कला के शिक्षक भी नहीं हैं, जिससे इन विषयों की पढ़ाई व अन्य क्रिया कलाप ठीक से नहीं हो पा रहे हैं। इस संदर्भ में हाईस्कूल के वित्तीय प्रभारी प्रधानाध्यापक कैसर आलम ने कहा कि हाईस्कूल की समस्या से शिक्षा विभाग को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाईस्कूल में वर्ग नवम में 226, वर्ग दशम में 165, कक्षा 11 में 42 तथा कक्षा 12 में 57 छात्र छात्राएं नामांकित है और हर दिन बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति भी रहती है। हाईस्कूल में अभी 490 छात्र छात्राएं नामांकित है और इसके एवज 280 छात्र छात्राओं को बैठने के लिए ही डेस्क और हाई डेक्स उपलब्ध है।
देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
डेस्क और हाई डेस्क के अभाव में हाईस्कूल कन्हैयाबाड़ी के बच्चे फर्श पर बैठने को मजबूर हैं। साथ ही हाईस्कूल में विषयवार शिक्षक नहीं होने से छात्र छात्राओं का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में बच्चों को कोचिंग का सहारा लेना मजबूरी बन गई है। हाईस्कूल के कई छात्र छात्राओं ने बताया कि डेस्क और हाई डेस्क नहीं होने से हमें फर्श में बैठकर पठन-पाठन करना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि हाईस्कूल में विषयवार शिक्षक नहीं हैं। खासकर साइंस का शिक्षक नहीं है। साथ ही होम साइंस, स्काउट – गाइड, संगीत और ललित कला के शिक्षक भी नहीं हैं, जिससे इन विषयों की पढ़ाई व अन्य क्रिया कलाप ठीक से नहीं हो पा रहे हैं। इस संदर्भ में हाईस्कूल के वित्तीय प्रभारी प्रधानाध्यापक कैसर आलम ने कहा कि हाईस्कूल की समस्या से शिक्षा विभाग को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाईस्कूल में वर्ग नवम में 226, वर्ग दशम में 165, कक्षा 11 में 42 तथा कक्षा 12 में 57 छात्र छात्राएं नामांकित है और हर दिन बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति भी रहती है। हाईस्कूल में अभी 490 छात्र छात्राएं नामांकित है और इसके एवज 280 छात्र छात्राओं को बैठने के लिए ही डेस्क और हाई डेक्स उपलब्ध है।
Leave a Reply