• Sun. Dec 7th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कचरा चुनने के बहाने घरों की रेकी, चोरी की साजिश रचते गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार – 2 फरार।

सारस न्यूज, अररिया।

नगर थाना पुलिस और मीडिया सेल की संयुक्त टीम ने चोरी की साजिश रच रहे एक अंतरजिला गिरोह को दबोच लिया है। अंतरजिला 06 सदस्य गिरफ्तार, 02 फरार हालांकि 06 में एक अररिया जिला के फारबिसगंज से है। एसपी अंजनी कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि सुबह गश्त के दौरान पुलिस टीम को शिवपुरी वार्ड संख्या 09 में एक संदिग्ध अल्टो कार दिखाई दी। कार में दो पुरुष और दो महिलाएं मौजूद थे, जो पूछताछ के दौरान बार-बार अलग-अलग नाम और पता बताने लगे। सख्ती करने पर उनकी असली पहचान सामने आई। पकड़े गए लोगों में शामिल हैं – मो राज (25) पिता मो हीरा, जसीमा (30) पति तनवीर, नजमा (38) पति तारीख (तीनों निवासी भिरखी, मधेपुरा), और बुधो कुमार (27) पिता नारायण यादव, रहटा, कुमारखंड, मधेपुरा।पुलिस जांच के दौरान ही गली से चार अन्य लोग आते दिखाई दिए जो पुलिस को देखते ही भागने लगे। इनमें से एक महिला और एक पुरुष को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम बसंती देवी (35) पत्नी स्वर्गीय रंजीत मंडल, निवासी कटहरा वार्ड संख्या 01, फारबिसगंज और राजा चौधरी (28) पिता श्रवण चौधरी, निवासी तुर्की वार्ड संख्या 31, मीनापुर, मुजफ्फरपुर बताया।कार की तलाशी में पुलिस को चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार – ताला तोड़ने के लिए तैयार किए गए दो लोहे के हथियार, रिंच, पेचकस, पिलास, दो चाकू और चार मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि ये सभी दिन में कचरा बीनने के बहाने घरों की स्थिति देखते थे और रात में चोरी को अंजाम देते थे।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर यह बात सामने आई है कि उनमें से कुछ पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। तकनीकी जांच से भी इनके द्वारा जिले के विभिन्न थानों में हुई चोरी की घटनाओं में संलिप्तता के संकेत मिले हैं। फिलहाल नगर थाना कांड संख्या 347/25 के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।इस कार्रवाई में नगर थानाध्यक्ष पुअनि मनीष कुमार रजक, एएसआई संजीव कुमार, पुअनि ललित कुमार सिंह, पुअनि राजनारायण यादव, डीआईयू यूनिट तथा सोशल मीडिया सेल की पुअनि सिमरन दरख्शां और पुअनि मनीषा कुमारी समेत सशस्त्र बलों की अहम भूमिका रही। फरार दोनों अपराधियों की खोज में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *