• Mon. Dec 8th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

लक्ष्मी-नारायण मंदिर में भव्य रूप से की गई पूजा अर्चना, महाभोग का आयोजन।

सारस न्यूज, अररिया।

अररिया सदर प्रखंड अंतर्गत रामपुर कोडरकट्टी पंचायत के राजपूत टोला वार्ड संख्या 05 स्थित लक्ष्मी-नारायण मंदिर में भव्य रूप से मंदिर को सजाकर 05 हजार 51 दीप प्रज्ज्वलित कर राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को धूमधाम से मनाया गया. सर्वप्रथम 22 जनवरी की सुबह से मंदिर में पंडितों के वेद उच्चारण के साथ रामचरित मानस पाठ कराते हुए हवन कराया गया. इसके बाद शाम 04 बजे से समाज के लोगों ने संकीर्तन का आयोजन किया. एक से एक बेहतरीन भजन को सुनकर सैंकड़ों ग्रामीण राम लला के भक्ति में झूमते गाते दिखे. भजन कार्यक्रम के बाद महाभोग का आयोजन किया गया. जिसमें दूरदराज से लेकर सैंकड़ों ग्रामीणों ने महाभोग के प्रसाद को ग्रहण किया. मौके पर पंचायत के मुखिया राजेश कुमार सिंह, उमा कांत सिंह, प्रदीप सिंह, दिलीप सिंह, मिथिलेश सिंह, रवि सिंह, बलराम सिंह, नवीन सिंह, पवन सिंह, अमन सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *