सारस न्यूज, अररिया।
अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 33वें भागीरथी गंगा ट्रॉफी लीग चैंपियनशिप वर्ष 2023-24 के रविवार को 19वें मैच में इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी व अररिया क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया. सबसे पहले टॉस अररिया क्रिकेट एकेडमी ने जीता व पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. 30-30 ओवर के इस मैच में अररिया क्रिकेट एकेडमी 30 ओवर में 08 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाया. अररिया क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज करण ने 60 रन, जयलाल ने 23 रन बनाया. इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी के गेंदबाज कैफ व श्रवण ने 02-02 विकेट चटकाये. दूसरी पारी खेलने उतरी इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी के बल्लेबाजों ने 23 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 113 रन ही बना सकी व 38 रन से हार का सामना करना पड़ा. इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी के बल्लेबाज पंकज ने 36 रन, श्रवण ने 17 रन बनाया. अररिया क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज जयलाल ने 04 रन व करण ने 03 विकेट लिये. मैच के अंपायर संतोष व अनामी शंकर थे. स्कोरिंग का कार्य राकेश ने किया. इस अवसर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जिला प्रतिनिधि ओम प्रकाश जयसवाल, अररिया जिला संघ के कोषाध्यक्ष अमीत सेन गुप्ता, टूर्नामेंट कमेंटी के अध्यक्ष तनवीर आलम, रवि शंकर दास, विवेक प्रकाश, सुनील चंद्रवंशी व ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
