Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

IND Vs NZ 2nd Test Day 3 Report : भारत को जीत के लिए चाहिए बस 5 विकेट, न्यूजीलैंड पर बड़ी हार का खतरा

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड अपनी दूसरी पारी के पांच विकेट खो चुकी है। न्यूजीलैंड टीम को अभी भी जीत के लिए दो दिन में 400 रनों की जरूरत है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड का स्कोर 140/5 है। भारत ने तीसरे दिन न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 540 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत की तरफ से दूसरी पारी में 3 विकेट अश्विन ने लिए और एक विकेट अक्षर पटेल को मिला जबकि ब्लैंडल को श्रीकर भरत ने रन आउट किया।

live Score :-
IND 325 & 276/7 d
NZ 62 & 140/5 (45) Day 3: Stumps – New Zealand need 400 runs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *