मालदा। होटल का बिल नहीं चुकाने के कारण केरल के एक व्यवसायी को मालदा में गिरफ्तार किया गया है। होटल का बिल 85 हजार रूपये हो गया था। केरल के इस व्यवसायी को चार दिनों तक बिल का भुगतान नहीं कर पाने के कारण होटल के अधिकारियों की शिकायत के आधार पर ओल्ड मालदा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शनिवार दोपहर पुराने मालदा थाने के साहपुर ग्राम पंचायत से सटे एक लग्जरी होटल से पर्यटक को गिरफ्तार किया. हालांकि गिरफ्तार केरल के कारोबारी ने बताया कि वह कोलकाता के कारोबारी के साथ मालदा आया था. लेकिन होटल में रुकने के दौरान कोलकाता का कारोबारी ने उसका पांच लाख रूपये लेकर फरार हो गया. इसलिए पैसे के अभाव में इस बिल का भुगतान नहीं कर सका. पुलिस सूत्रों के मुताबिक 16 जनवरी को केरल निवासी के.यू. सुरेंदानी और कलकत्ता का एक व्यवसायी पुराने मालदा के उस लक्जरी होटल में रुके थे। इस बीच, शख्स शुक्रवार को कोलकाताका व्यवसायी होटल से भाग निकला. इसके बाद से ही होटल अधिकारियों को शक होने लगा. बिल मांगने पर केरल निवासी ने बिल देने से इनकार कर दिया। आखिरकार शनिवार को होटल अधिकारियों ने ओल्ड मालदा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी.
सारस न्यूज, किशनगंज।
मालदा। होटल का बिल नहीं चुकाने के कारण केरल के एक व्यवसायी को मालदा में गिरफ्तार किया गया है। होटल का बिल 85 हजार रूपये हो गया था। केरल के इस व्यवसायी को चार दिनों तक बिल का भुगतान नहीं कर पाने के कारण होटल के अधिकारियों की शिकायत के आधार पर ओल्ड मालदा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शनिवार दोपहर पुराने मालदा थाने के साहपुर ग्राम पंचायत से सटे एक लग्जरी होटल से पर्यटक को गिरफ्तार किया. हालांकि गिरफ्तार केरल के कारोबारी ने बताया कि वह कोलकाता के कारोबारी के साथ मालदा आया था. लेकिन होटल में रुकने के दौरान कोलकाता का कारोबारी ने उसका पांच लाख रूपये लेकर फरार हो गया. इसलिए पैसे के अभाव में इस बिल का भुगतान नहीं कर सका. पुलिस सूत्रों के मुताबिक 16 जनवरी को केरल निवासी के.यू. सुरेंदानी और कलकत्ता का एक व्यवसायी पुराने मालदा के उस लक्जरी होटल में रुके थे। इस बीच, शख्स शुक्रवार को कोलकाताका व्यवसायी होटल से भाग निकला. इसके बाद से ही होटल अधिकारियों को शक होने लगा. बिल मांगने पर केरल निवासी ने बिल देने से इनकार कर दिया। आखिरकार शनिवार को होटल अधिकारियों ने ओल्ड मालदा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी.
Leave a Reply