सारस न्यूज, अररिया
अररिया जिला अंतर्गत मदनपुर व बैरगाछी ओपी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में करीब एक दर्जन कांड में संलिप्त वांछित आरोपी को एक देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इसको लेकर एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी है. एसपी ने बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर ताराबाड़ी थाना के सहयोग से मदनपुर ओपी में 13 अप्रैल को दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 352/23 धारा 392 भादवि के वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है. हिरासत में लिया गया आरोपी ताराबाड़ी थाना के झमटा वार्ड संख्या 11 निवासी चुन्ना पिता स्व मो इद्रीश को मदनपुर व बैरगाछी ओपी अध्यक्ष के संयुक्त कार्रवाई में ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के मुमताज चौक से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी चुन्ना के पास से 01 लोडेड देशी कट्टा व 03 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी चुन्ना कई कांड में वांछित अपराधी है. जिसका पूर्व में भी कई अपराधिक इतिहास में बैरगाछी ओपी कांड संख्या 786/23, मदनपुर ओपी कांड संख्या 352/23, ताराबाड़ी थाना कांड संख्या 09/17, 100/20, 68/21, 78/22, 91/22, 100/22, 85/23, 118/22 होना पाया गया है. इस गिरफ्तारी टीम में मदनपुर ओपी अध्यक्ष पुअनि रूबी कुमारी, बैरगाछी ओपी अध्यक्ष कुमारी जूली, ताराबाड़ी थानाध्यक्ष पुअनि रवि कुमार, पुअनि राजेश कुमार आनंद व पुअनि सुधांशु शेखर सहित मदनपुर ओपी के सअनि रितेश कुमार व सशस्त्र बल मौजूद थे.
