जिले में हो रहे साइबर क्राइम में पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि, कई उपकरण के साथ रंगेहाथों तीन शातिर आरोपी गिरफ्तारबीते दिनों जीरो माइल स्थित एक ही एटीएम से तीन पीड़ित लोगों के उड़ाए गए थे रुपये तीनों शातिर साइबर फ्रॉड आरोपी व छापेमारी टीम के साथ जानकारी देते एसपी अशोक कुमार सिंह बरामद मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जिले में बीते दिनों हुए साइबर क्राइम में नगर थाना पुलिस को बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. जिसमें डेढ़ दर्जन एटीएम सहित कई इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण के साथ साइबर फ्रॉड के तीन शातिर आरोपी को नगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित एक लॉज से रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है. इसको लेकर एसपी अशोक कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी है. एसपी ने बताया कि बीते बुधवार को नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु के नेतृत्व में पुअनि अंकुर कुमार व पुअनि आराधना कुमारी द्वारा शहर में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपने ड्यूटी के दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि जीरो माइल के निकट मनोवर नगर वार्ड संख्या 02 स्थित मो फिरोज के लॉज में साइबर फ्रॉड करने वाले आरोपी रहते हैं व वहीं से साइबर क्राइम कर पीड़ित लोगों के बैंक खाता से रुपये उड़ा लेते हैं. मिली सूचना पर उक्त स्थान पर छापामारी किया गया. जिसमें छापामारी के दौरान नगर थाना पुलिस ने कई इलेक्ट्रॉनिक्स डॉक्यूमेंट, एटीए, विभिन्न बैंकों का फर्जी आइडी प्रूफ, फर्जी फिंगर प्रिंट, कई मोबाइल सेट की बरामदगी सहित तीन आरोपी को गिरफ्तारी किया. एसपी ने बताया कि यह तीनों शातिर साइबर अपराधी हैं. जो विभिन्न तरह के हथकंडा अपनाते हुए पीड़ित लोगों के के खाते से रुपये को अपने वायलेट या अपने व अन्य बैंक के खाते में रुपये जमा कर लेते हैं. पुनः एटीएम या मनी ट्रांसफर के माध्यम से खाता से रुपये की निकासी करते हैं. एसपी द्वारा तीनों शातिर साइबर फ्रॉड आरोपी में अररिया जिला अंतर्गत जोकीहाट थाना क्षेत्र के भेभरा निवासी होरेरा उर्फ सलमान (30) पिता अखलाख, बैरगाछी ओपी क्षेत्र अंतर्गत सुर्जापुर टोला वार्ड संख्या 15 निवासी अबु बकर (31) मो इसहाक व नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवा मिर्जाभाग वार्ड संख्या 03 निवासी गुलजार आलम (23) पिता सदरूद्दीन बताया गया है. जो अपने इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण द्वारा लोगों के खाते से रुपये उड़ा लेते हैं. उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी के पास से बिना वायर के 08 फिंगर प्रिंट स्कैनर, विभिन्न बैंकों के विभिन्न नामों के 18 एटीएम, विभिन्न व्यक्तियों का फिंगर प्रिंट वाला 29 थीन पेपर, 05 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, मोबाइल कनेक्टर करने वाला 04 कोड, विभिन्न लोगों के 05 फर्जी आइडी प्रूफ नगर थाना पुलिस के अधिकारी द्वारा बरामद किये गये हैं. ज्ञात हो कि बीते दिनों जीरो माइल स्थित एक ही एटीएम से तीन पीड़ित लोगों के क्रमश: 01.52 लाख रुपये उड़ाए गए थे. जिसमें तीनों पीड़ितों ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन भी दिया था. इस छापेमारी व गिरफ्तारी टीम में शामिल नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु, परि पुअनि अंकुर कुमार, परि पुअनि आराधना कुमारी सहित नगर थाना के रिजर्व शस्त्र बल व टाइगर मोबाइल सदल-बल मौजूद थे.
सारस न्यूज, अररिया
जिले में हो रहे साइबर क्राइम में पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि, कई उपकरण के साथ रंगेहाथों तीन शातिर आरोपी गिरफ्तारबीते दिनों जीरो माइल स्थित एक ही एटीएम से तीन पीड़ित लोगों के उड़ाए गए थे रुपये तीनों शातिर साइबर फ्रॉड आरोपी व छापेमारी टीम के साथ जानकारी देते एसपी अशोक कुमार सिंह बरामद मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जिले में बीते दिनों हुए साइबर क्राइम में नगर थाना पुलिस को बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. जिसमें डेढ़ दर्जन एटीएम सहित कई इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण के साथ साइबर फ्रॉड के तीन शातिर आरोपी को नगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित एक लॉज से रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है. इसको लेकर एसपी अशोक कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी है. एसपी ने बताया कि बीते बुधवार को नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु के नेतृत्व में पुअनि अंकुर कुमार व पुअनि आराधना कुमारी द्वारा शहर में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपने ड्यूटी के दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि जीरो माइल के निकट मनोवर नगर वार्ड संख्या 02 स्थित मो फिरोज के लॉज में साइबर फ्रॉड करने वाले आरोपी रहते हैं व वहीं से साइबर क्राइम कर पीड़ित लोगों के बैंक खाता से रुपये उड़ा लेते हैं. मिली सूचना पर उक्त स्थान पर छापामारी किया गया. जिसमें छापामारी के दौरान नगर थाना पुलिस ने कई इलेक्ट्रॉनिक्स डॉक्यूमेंट, एटीए, विभिन्न बैंकों का फर्जी आइडी प्रूफ, फर्जी फिंगर प्रिंट, कई मोबाइल सेट की बरामदगी सहित तीन आरोपी को गिरफ्तारी किया. एसपी ने बताया कि यह तीनों शातिर साइबर अपराधी हैं. जो विभिन्न तरह के हथकंडा अपनाते हुए पीड़ित लोगों के के खाते से रुपये को अपने वायलेट या अपने व अन्य बैंक के खाते में रुपये जमा कर लेते हैं. पुनः एटीएम या मनी ट्रांसफर के माध्यम से खाता से रुपये की निकासी करते हैं. एसपी द्वारा तीनों शातिर साइबर फ्रॉड आरोपी में अररिया जिला अंतर्गत जोकीहाट थाना क्षेत्र के भेभरा निवासी होरेरा उर्फ सलमान (30) पिता अखलाख, बैरगाछी ओपी क्षेत्र अंतर्गत सुर्जापुर टोला वार्ड संख्या 15 निवासी अबु बकर (31) मो इसहाक व नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवा मिर्जाभाग वार्ड संख्या 03 निवासी गुलजार आलम (23) पिता सदरूद्दीन बताया गया है. जो अपने इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण द्वारा लोगों के खाते से रुपये उड़ा लेते हैं. उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी के पास से बिना वायर के 08 फिंगर प्रिंट स्कैनर, विभिन्न बैंकों के विभिन्न नामों के 18 एटीएम, विभिन्न व्यक्तियों का फिंगर प्रिंट वाला 29 थीन पेपर, 05 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, मोबाइल कनेक्टर करने वाला 04 कोड, विभिन्न लोगों के 05 फर्जी आइडी प्रूफ नगर थाना पुलिस के अधिकारी द्वारा बरामद किये गये हैं. ज्ञात हो कि बीते दिनों जीरो माइल स्थित एक ही एटीएम से तीन पीड़ित लोगों के क्रमश: 01.52 लाख रुपये उड़ाए गए थे. जिसमें तीनों पीड़ितों ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन भी दिया था. इस छापेमारी व गिरफ्तारी टीम में शामिल नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु, परि पुअनि अंकुर कुमार, परि पुअनि आराधना कुमारी सहित नगर थाना के रिजर्व शस्त्र बल व टाइगर मोबाइल सदल-बल मौजूद थे.
Leave a Reply