• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अयोध्या में बना श्री राम मंदिर , प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन, खोरीबाड़ी में निकाली गई कलश यात्रा।

चंदन मंडल, सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

सोमवार को पूरे देश के लिए एक बड़ा दिन था। हो भी क्यों नहीं करीब पांच शताब्दी श्रीराम जी जो अयोध्या वापस लौटे।मौका था 22 जनवरी 2024 को जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा करोड़ों की लागत से अयोध्या में बने भव्य श्री राम मंदिर का उद्धघाटन का। इस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम मंदिर का उद्घाटन किया।

मंदिर तोड़कर बनाया गया था मस्जिद।

सन 1527-28 में बाबर के आदेश पर विदेशी आक्रांताओ ने भगवान श्रीराम का मंदिर तोड़कर ठीक उसी जगह पर मस्जिद का निर्माण करा दिया गया। जब मंदिर को मुस्लिम आक्रांताओ द्वारा तोड़ा गया। तब लोगों ने इसका जमकर विरोध किया। यहां तक बताया जाता है कि जितनी मंदिर बनाने में ईट नहीं लगी थी उस से कही अधिक हिन्दुओ ने अपने सीस मंदिर को बचाने के लिए कटा दिए थे। फिर भी वो मंदिर बचाने में असमर्थ रहे। तब से लेकर राम भक्तों द्वारा मंदिर का लड़ाई जारी रहा। यह लड़ाई उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा था।

1992 में तोड़ा गया मस्जिद।

6 दिसंबर 1992 को राम जन्मभूमि पर बनाई गई मस्जिद को कारसेवकों द्वारा बलपूर्वक ध्वस्त कर दिया गया और वही पर एक अस्थाई राम मंदिर का निर्माण कर दिया गया। बताते चलें कि आरआरएस और बीजेपी के नेतृत्व में इस स्थान को स्वतंत्र करने एवं वहां एक भव्य मंदिर बनाने के लिए लम्बा आंदोलन चला। जिसके परिणामस्वरूप आज अयोध्या में इतना भव्य राम मंदिर का सपना साकार हुआ और 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों की लागत से अयोध्या में बने भव्य श्री राम मंदिर का उद्घाटन किया।
इसको लेकर पूरे देश भर के लोगों में काफी उत्साह देखा गया। लोगों ने अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन को लेकर कलश यात्रा भी निकाली ।

डांगुजोत में श्री श्री राम जानकी मंदिर से निकली कलशयात्रा।

खोरीबाड़ी के डांगुजोत में श्री श्री राम जानकी मंदिर डांगुजोत से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। राम जी की निकली सवारी, राम जी की लीला है न्यारी-न्यारी’ व अन्य भजनों से पूरा इलाका गूंजामय हो उठा। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आगामन पर निकाली गई कलशयात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ रही थी जय श्रीराम के नारे की गूंज चहुंओर सुनाई पड़ रहे थे। डीजे की धुन पर भक्तगण थिरक रहे थे। इस कलशयात्रा में हजारों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालुओं का उत्साह देखने योग्य था। जय श्री राम, जय हनुमान से लेकर कई तरह की धार्मिक नारे की गूंज व ढोल मृदंग की ताल पर श्रद्धालु नृत्य संगीत करते हुए प्रभु राम की भक्ति में लीन थे। यह कलश यात्रा श्री श्री राम जानकी मंदिर डांगुजोत से शुरू होकर भारत -नेपाल सीमा पर बहने वाली मेची नदी से कलश में जल भरकर सटे बिहार के गलगलिया व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के सिघयाजोत व देबीगंज होते हुए पुनः श्री श्री राम जानकी मंदिर डांगुजोत संपन्न हुआ। साथ ही इस अवसर पर प्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया। इसके अलावे रात में भजन -कीर्तन का भी आयोजन किया गया।इस दौरान श्री राम जानकी मंदिर डांगुजोत कमेटी के अध्यक्ष अरविंद यादव ,देवकुमार महतो ,चंदन साह ,जोगी साह ,शंभु साह ,रामाशीष महतो ,अमन सिंह ,रामअवतार महतो ,विनोद मंडल सहित अन्य लोग जोर शोर से लगे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *