• Mon. Dec 8th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गलगलिया पुराना थाना स्थित जर्जर हनुमान मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार, प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

गलगलिया पुराना थाना स्थित पुननिर्माण हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। इस भव्य कलश यात्रा में भातगाँव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन सिंह सहित पंसस रीना देवी, पंसस प्रतिनिधि मनोज गिरी एवं दर्जनों ग्रामवासी सम्मिलित हुए । वहीं कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में माताएं बहनें और श्रद्धालु माथे में कलश और ध्वजा पताका लेकर राम नाम और जय बजरंगबली का नारा लगाते चल रहे थे । बैंड बाजे के साथ बज रहे भक्ति गीतों के धुन से पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ था । इस आयोजन का नेतृत्व कर रहे पंसस प्रतिनिधि मनोज गिरी ने बताया कि पुराना थाना स्थित यह हनुमान मंदिर छोटा और काफी जर्जर अवस्था में था। मगर संयोगवश इस जर्जर मंदिर पर ठाकुरगंज के समाजसेवी श्री जगदीश चंद्र धानुका जी की नजर पड़ी और उन्होंने इसके जीर्णोद्धार का प्रण लेकर मंदिर का पुननिर्माण करवाया। इससे मंदिर की भव्यता दिखने लगी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि समाज सेवी जगदीश धानुका जी का काम सराहनीय है और इससे लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। वहीं मौके पर मौजूद मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन सिंह ने कहा कि जगदीश धानुका जी के द्वारा भगवान राम के परम भक्त हम सबों के विघ्नहर्ता हनुमान जी के मंदिर का पुननिर्माण होना हम सभी सनातनियों के लिए बड़ा ही गर्व और सौभाग्य की बात हैं । इस तरह के मंदिर निर्माण कार्य में हम सभी को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए और अपने यथाशक्ति दान और पुण्य का कार्य करना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *