सारस न्यूज, अररिया।
अररिया आरएस ओपी क्षेत्र अंतर्गत सदर प्रखंड अररिया में करीब 14 वर्ष पूर्ण आगजनी करने वाले दो आरोपी को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि दोनों आरोपित करीब 14 वर्ष से फरार चल रहे थे. जिसे अब जाकर गिरफ्तार कर लिया गया है. इसको लेकर एसपी अशोक कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है. जिसमें बताया गया है कि नगर थाना पुलिस द्वारा नगर थाना कांड संख्या 146/10 दिनांक 12 अप्रैल 2010 धारा 436/120(बी) भादवि के तहत दो आरोपित बनगामा के खैरूगंज निवासी अब्दुल मतीन पिता मो मुसा व पैकटोला वार्ड संख्या 12 निवासी राजेश कुमार राम पिता स्व चंद्रशेखर राम को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी पर अररिया सदर प्रखंड में आगजनी करने के आरोप हैं. दोनों आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
