सारस न्यूज अररिया
जिले में आये दिन मनचले युवकों का हथियार लहराता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा है. ऐसा ही एक मामला मंगलवार को जिले के पलासी थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक युवक का अपने दोस्तों के साथ हाथ में देशी कट्टा व पिस्टल लहराने का कई वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया गया है. सौरभ हीरो नाम के इंस्टाग्राम व यूट्यूब अकाउंट पर युवक द्वारा सरेआम हथियार लहराने का वीडियो अपलोड किए जाने के बाद देखते ही देखते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि कई वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड देखा जा रहा है. किसी वीडियो में पलासी थाना क्षेत्र में रहने की बात बताया जा रहा है तो किसी वीडियो में अररिया जिला में रहने का दिखाया जा रहा है. जिसमें यह वीडियो पुलिस महकमा तक भी पहुंचा. जिसमें नगर थाना पुलिस में एसआई अंकुर व अन्य पुलिस जांच में जुट गई. जांच करने के दौरान मिले साक्ष्य के अनुसार नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने वीडियो व युवक का सारा डिटेल्स पलासी थानाध्यक्ष को भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच कर उक्त युवक को फौरन हिरासत में लेने की बातें कही है.
