• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आखिर खोरीबाड़ी प्रखंड के बिन्नाबाड़ी ग्राम पंचायत का प्रधान कौन ?

चंदन मंडल, सारस न्यूज़, खोरीबाड़ी।

●एसटी सीट है रिजर्व, भाजपा की दो है एसटी विजयी सदस्य
● तृणमूल कांग्रेस की नहीं है एक भी एसटी सदस्य

सिलीगुड़ी महकुमा के खोरीबाड़ी प्रखंड के बिन्नाबाड़ी ग्राम पंचायत का प्रधान कौन होगा इसको लेकर पूरे महकुमा में चर्चा हो रही है। आखिर बिन्नाबाड़ी पंचायत का प्रधान कौन होगा या किसे बनाया जायेगा। वहीं बिन्नाबाड़ी ग्राम पंचायत के लोगों का प्रधान का नाम सुनने के लिए कान तरस रहे हैं।

बिन्नाबाड़ी पंचायत प्रधान का एसटी सीट रिजर्व है। जिसके कारण तृणमूल नेता व कार्यकर्ताओं को हैरान करके रख दिया है। क्योंकि बिन्नाबाड़ी पंचायत के कुल 13 वार्ड में भी तृणमूल कांग्रेस पार्टी के 9 वार्ड सदस्यों ने जीत हासिल किया। जबकि भाजपा के 4 वार्ड सदस्य जीते हैं। जिसमें से दो भाजपा के एसटी सीट हैं। वहीं तृणमूल कांग्रेस की 9 सदस्यों में से एक भी एसटी नहीं है। लेकिन बोर्ड पर तृणमूल कांग्रेस ने ही कब्जा किया है। इसके बावजूद तृणमूल का प्रधान नहीं बनना तृणमूल नेताओं व कार्यकर्ताओं को एक बड़ी दुविधा में डाल दिया है। भाजपा से बिन्नाबाड़ी पंचायत से दोनों जीती हुई एसटी प्रत्याशी लक्ष्मी किस्कू हेम्ब्रम और अलाकसु लकड़ा है। अभी दोनो अपने-अपने इलाके से गायब है।

भाजपा सूत्रों के अनुसार भाजपा ने अपने दोनों एसटी सदस्यों को लक्ष्मी किस्कू हेम्ब्रम और अलाकसु लकड़ा को कही सुरक्षित स्थान पर रख दिया है, ताकि तृणमूल नेताओं द्वारा उनको खरीद न सकेंगे और टीएमसी में लाने की जोर जबरदस्ती व धमकी न दें। वहीं दूसरी ओर पंचायत का प्रधान कौन होंगे यह सुनने के लिए बिन्नाबाड़ी पंचायत के तृणमूल कार्यकर्ता व विजयी टीएमसी उम्मीदवार व समर्थक व भाजपा कार्यकर्ता व समर्थकों के लोगों को कान तरस रहे हैं। आखिर कौन होगा पंचायत प्रधान अभी चाय पान की दुकानों पर यह चर्चा जोरो-शोर से हो रही है ।

इस संबंध में भाजपा के युवा नेता कंचन देवनाथ ने कहा कि बिन्नाबाड़ी पंचायत के प्रधान के लिए एसटी सीट रिजर्व है। भाजपा ने बिन्नाबाड़ी पंचायत में 4 वार्ड जीते हैं। जिसमें से दो भाजपा के एसटी सीट हैं। इसलिए भाजपा का ही दोनों में से कोई एक बिन्नाबाड़ी पंचायत का प्रधान बनेंगे। वहीं भाजपा रानीगंज-बिन्नाबाड़ी मंडल के सचिव नीरेंन चंद्र बर्मन ने कहा कि हमारे दोनों विजयी एसटी उम्मीदवार एक दूसरे को बोल रहे हैं आप प्रधान बन जाइये। दोनों में ये कोई नहीं बोल रहा है कि हम प्रधान बनेंगे तो हम प्रधान बनेंगे। इसलिए प्रधान बनने को लेकर दोनों में किसी प्रकार का भी मनमोटाव नहीं है। दोनों में से कोई एक बीजेपी का प्रधान बनेगा। सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर काम व लोगों की समस्याओं का समाधान और विकास कार्य करेगी।

वहीं इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस के बिन्नाबाड़ी अंचल अध्यक्ष सागर मालाकार से फोन पर बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि बिन्नाबाड़ी पंचायत के प्रधान के लिए एसटी सीट तो रिजर्व है। बिन्नाबाड़ी पंचायत के कुल 13 वार्ड में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के 9 वार्ड सदस्यों ने जीत हासिल किया है। अब तृणमूल कांग्रेस का या बीजेपी का प्रधान होगा। ये अभी हम बोल नहीं सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *