सारस न्यूज, गलगलिया।
किशनगंज से सटे बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के ग्वालपोखर, चाकुलिया में हुई हिंसा में घायल आधा दर्जन लोगो को एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। वहीं घायलों में दो लोगों की हालात नाजुक देखते हुए सिलीगुड़ी रेफर किया गया है। मृतक की पहचान मो शहंशाह के रूप में हुई है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचे टीएमसी समर्थको ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले से मो० शहंशाह की मौत हुई है। समर्थको ने कहा की कांग्रेस के द्वारा जानबूझ कर अशांति फैलाई जा रही है। वहीं मृतक के भांजे ने बताया की धारदार हथियार से मो० शहंशाह के सर पर वार किया गया जिसमें उनकी मौत हो गयी। एमजीएम मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हुई है, और आधा दर्जन लोग घायल है। सभी लोग ग्वाल पोखर एवं अलग अलग स्थानों से पहुंचे हैं।