चंदन मंडल, सारस न्यूज, खोरीबाड़ी।
कल शनिवार को खोरीबाड़ी व नक्सलबाड़ी प्रखंड के विभिन्न स्थानों में धूमधाम से भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की जाएगी। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। पूजा अर्चना को लेकर विभिन्न गेराज व मिल में पूजा को लेकर भव्य तैयारी की गई है। पूजा अर्चना को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है। खोरीबाड़ी व नक्सलबाडी इलाके में विभिन्न स्थानों पर विशेष पूजा अर्चना की जाती है। इसके साथ ही विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर लोग वाहन, अभियंत्रण एवं मशीनरी वस्तुओं की पूजा करते हैं। इसको लेकर आज शुक्रवार को विभिन्न गैराजों में वाहनों की साफ-सफाई कराने में लोग जुटे रहे।
देर शाम तक गुलजार रहा बाजार:
विश्वकर्मा पूजा को लेकर बाजारों में विशेष चहल पहल देखी गई। बाजारों में पूजा सामग्री व सजावट के सामानों की कई दुकाने लगाई गई थी। पूजा सामग्री की खरीदारी को लेकर देर रात तक बाजार गुलजार रहा। पूजा अर्चना को लेकर सजावट के सामानों की जमकर खरीददारी हुई। शिल्पी विश्वकर्मा की पूजा विशेष तौर पर की जाती है। लोग अपने वाहनों सहित उपकरणों की सजावट व पूजा पाठ को लेकर खरीददारी करते देखे गए।
पूजा स्थल तक देर रात तक पहुंचती रही प्रतिमाएं:
पूजा को लेकर बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा की खरीददारी खोरीबाड़ी व नक्सलबाड़ी के विभिन्न बाजारों से की गई। लोगों ने अपनी पसंद के अनुसार प्रतिमा की खरीददारी की। देर रात तक पूजा स्थल तक प्रतिमाएं पहुंचती रही।

बताते चलें कि कोविड-19 (कोरोना महामारी )के कारण विगत दो वर्षों से लोग पर्व-त्योहार ठीक तरह से नहीं मना पाए थे। इस वर्ष लोगों ने भी विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाने का मन भी मना लिया है और तरह तरह के कार्यक्रम भी आयोजित कर रहे हैं। इसे लेकर लोगों ने तैयारियां भी पूरी कर ली है। वहीं पूजा को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है।