एनजेपी पुलिस ने फूलबाड़ी स्थित एक घर में चोरी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अजय मंडल है। बताते चलें कि 17 जनवरी को फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत पश्चिम धनताल स्थित एक घर में चोरी की वारदात सामने आई थी। घर के मालिक मिठू साहा अपने परिवार के साथ बिहार के बारसोई में एक शादी समारोह में गये थे। बदमाशों ने खाली घर का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया था। जब वह घर लौटे तो उन्हें घर में चोरी के बारे में पता चला। चोरों ने लाखों रुपये के सोने के जेवर समेत 80 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया।
घटना के बाद एनजेपी में परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने शनिवार को पश्चिम धनतला से अजय मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी युवक पर कई आपराधिक कार्यों का आरोप है। रविवार को आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस चोरी किए गए सामान को बरामद करने की कोशिश कर रही है।
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
एनजेपी पुलिस ने फूलबाड़ी स्थित एक घर में चोरी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अजय मंडल है। बताते चलें कि 17 जनवरी को फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत पश्चिम धनताल स्थित एक घर में चोरी की वारदात सामने आई थी। घर के मालिक मिठू साहा अपने परिवार के साथ बिहार के बारसोई में एक शादी समारोह में गये थे। बदमाशों ने खाली घर का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया था। जब वह घर लौटे तो उन्हें घर में चोरी के बारे में पता चला। चोरों ने लाखों रुपये के सोने के जेवर समेत 80 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया।
घटना के बाद एनजेपी में परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने शनिवार को पश्चिम धनतला से अजय मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी युवक पर कई आपराधिक कार्यों का आरोप है। रविवार को आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस चोरी किए गए सामान को बरामद करने की कोशिश कर रही है।
Leave a Reply