विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
एनजेपी पुलिस ने चोरी की स्कूटी बरामद कर ली है। सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले एनजेपी के अंबिकानगर इलाके से एक स्कूटी बरामद हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने स्कूटी की मालिक की तलाशी शुरू की। वहीं, 8 अगस्त को फूलबाड़ी पूर्व धनतला इलाके में एक घर के सामने से स्कूटी चोरी हो गई थी। इसके बाद इस संबंध में मौखिक शिकायत थाने में दर्ज करवाई गई। जांच के आधार पर पुलिस को पता चला कि अंबिकानगर इलाके से बरामद स्कूटी पूर्व धनतला के शिकायतकर्ता प्रसेनजीत दास की है। बाद में पुलिस प्रसेनजीत दास से संपर्क किया। शनिवार को एनजेपी थाने की पुलिस ने उपयुक्त प्रमाण देखकर प्रसेनजीत दास को स्कूटी सौंप दी।