सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
गुप्त सूचना के आधार पर एसओजी व एनजेपी थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम विशाल मुखिया और मिकी पासवान हैं। ये दोनों शालूगाड़ा के निवासी हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दो व्यक्ति एनजेपी संलग्न ठाकुरनगर इलाके में एक वाहन में ब्राउन शुगर लेकर पहुंचे थे। इसकी सूचना मिलने पर एसओजी व एनजेपी पुलिस ने अभियान चलाया और उस वाहन में तलाशी ली। तलाशी लेने के क्रम में उक्त वाहन से दो पैकेट में कुल 590 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। मौके से दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद ब्राउन शुगर की बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपये है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।