सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के प्रसूति विभाग से एक नवजात बच्चे को चोरी करने का आरोप एक महिला के खिलाफ उठे है। इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में खलबली मची हुई है। बताया गया कि खोरीबाड़ी की निवासी रंजीता सिंह (24 वर्ष) ने खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया था। उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया था। रंजीता देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि गुरुवार दोपहर का खाना खाते समय एक महिला ने सहयोग का वादा कर उसके बच्चे को अपने पास रखा। इसके बाद महिला बच्चे को लेकर गायब हो गई। घटना की सूचना मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संजय मल्लिक व मेडिकल चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही सभी से पूछताछ के बाद जांच शुरू की। वहीं, अधीक्षक डॉ. संजय मल्लिक ने कहा कि इस घटना को लेकर एक जांच कमिटी गठित की जाएगी। उन्होंने कहा जिस समय यह घटना घटी उस वक्त विजिटींग टाइम था। जिसके चलते उस समय अस्पताल में बाहरी लोग आ गए थे। इसलिए यह कहना संभव नहीं है कि महिला कौन थी। हालांकि, घटना की अभी जांच चल रही है।