• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसएसबी ने नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत विविध कार्यक्रमों का किया आयोजन


विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।

खोरीबाड़ी : सशस्त्र सीमा बल 41 वीं वाहिनीं रानीडांगा की ओर से भारत – नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी पानीटंकी समवाय क्षेत्र में बुधवार को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 30 दिवसीय 50 युवाओं के लिए मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम व इसके साथ खेल – कूद सामग्री का वितरण और निःशुल्क मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ एसएसबी 41वीं बटालियन कमांडेट सुभाष चंद नेगी के द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम के दौरान एसएसबी 41वीं वाहिनी कमांडेट सुभाष चंद नेगी ने सीमा पर सशस्त्र सीमा बल द्वारा जन कल्याण के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया तथा उन्होंने अपने संबोधन में आगे बताया कि 30 दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण युवाओं को आत्मनिर्भर बनने में काफी मदद मिलेगी । इस प्रशिक्षण से इलाके के अंतर्गत कुल 50 युवाओं लाभान्वित होंगे। उन्होने कहा एसएसबी का मुख्य उद्धेश्य स्थानीय जनता के दिलों में सुरक्षा की भावना पैदा करना है । एसएसबी अपने धेय वाक्य सेवा सुरक्षा और बंधुत्व से जुड़ी हुई है । इस कार्यक्रम में सीमावर्ती एक एमएसके व पांच स्कूलों के बीच खेल – कूद सामग्री का वितरण किया गया । वहीं निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर में चिकित्सीय जाँच कर दवाइयों का वितरण किया । पशु चिकित्सा शिविर में पालतू जानवरों की जाँच कर दवाइयों का वितरण किया । भारी संख्या में लोगों ने चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ उठाया । उन्होने सीमा पर तैनात एसएसबी को सहयोग करने का भी अपील किया । वहीं एसएसबी द्वारा आयोजित नागरिक कल्याण कार्यक्रम के आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों ने आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर एसएसबी 41वीं वाहिनी कमांडेट सुभाष चंद नेगी, सेक्टर रानीडांगा कमांडेट ( पशु चिकित्सक ) विक्टो साहा, कमांडेट मेडिकल रिंकू दे, पानीटंकी समवाय इंचार्ज असिस्टेंट कमांडेट हरजीत राव, एमएस मैनेजमेंट डायरेक्टर विजय सोनाल, दीपक कुमार मीना, रन सिंह सहित अधिकारी, जवान व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *