चंदन मंडल, सारस न्यूज, खोरीबाड़ी।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के कदोमनी जोत समवाय के जवानों ने संदिग्ध मॉर्फिन के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी कदोमनी जोत समवाय के स्पेशल ऑपरेशन पार्टी द्वारा तारीजोत नयाहाट के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी लेने के क्रम में उक्त व्यक्ति के पास से करीब 100 ग्राम संदिग्ध मॉर्फिन बरामद की गई। बरामद संदिग्ध मॉर्फिन के साथ व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया। एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्रवाई के पश्चात जब्त संदिग्ध मॉर्फिन के साथ हिरासत में लिए व्यक्ति को खोरीबाड़ी थाने के हवाले कर दिया गया। वहीं खोरीबाड़ी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार व्यक्ति को शनिवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।