विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
एसएसबी 41वीं वाहिनी रानीडांगा की ओर से भातगाँव समवाय क्षेत्र के डेंगूजोत प्राइमरी स्कूल प्रांगण में बुधवार को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत खेल-कूद सामग्री वितरण, कृषि उपकरण का वितरण तथा नि:शुल्क मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मौके पर एसएसबी 41वीं वाहिनी सेक्टर रानीडांगा के सेकेंड इन कमांडेट नवीन कुमार, मानव चिकित्सा कमांडेट डॉ. एम भाटिया व पशु चिकित्सा कमांडेंट विक्टो साहा, भातगाँव समवाय इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी,जवान व गणमान्य लोग मौजूद थे। इस अवसर पर एसएसबी रानीडांगा सेकेंड इन कमांडेट नवीन कुमार ने कहा कि एसएसबी जनता के साथ जुड़ाव के अनेक कार्यक्रम आयोजित करती है। कहा कि जब से भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की तैनाती हुई है तब से सीमा पर देश विरोधी गतिविधियों पर विराम लगा है। साथ ही लोगों में भी राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना का विकास हुआ है। सीमा की सुरक्षा के साथ ही लोगों की सुरक्षा करने के साथ ही एसएसबी लोगों के सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है। जिससे सामाजिक दशा में भी बदलाव हुआ है। एसएसबी द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन सीमावर्ती गांवों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से किया जाता है।

किसानों के बीच कृषि यंत्र का हुआ वितरण
नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत आयोजित उक्त कार्यक्रम में एसएसबी 41वीं वाहिनी द्वारा दर्जनों किसानों के बीच कृषि यंत्र का वितरण किया गया। शिविर में कुल 22 किसानों को किसानी करने हेतु फावड़ा, हसिया, खुरपा, कुदाल व स्प्रे मशीन आदि दिया गया। इस दौरान कृषि कार्य को बेहतर तरीके से करने की सलाह दी गई। साथ ही सीमा पर तस्करी जैसे घिनौने कार्यों से अलग रहने का आग्रह भी एसएसबी द्वारा आम लोगों से की गई। वहीं समवाय क्षेत्र के बिन्नाबाड़ी व भातगाँव के विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापक को बच्चों के लिए खेलकूद के सामानों में फुटबॉल, वॉलीबाल, कैरमबोर्ड एवं क्रिकेट के किट्स प्रदान किया गया।

पशुओं के लिए नि:शुल्क दवाई हुई वितरण
नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर सैकड़ों पशुपालकों को नि:शुल्क दवाएं वितरित की गई। साथ ही पशुओं को स्वस्थ रखने के टिप्स भी बताए गए। शिविर में मौजूद एसएसबी के पशु चिकित्सकों द्वारा क्षेत्र के दर्जनों पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाएं मुहैया कराई। साथ ही सभी पशु पालकों को पशुओं को स्वस्थ रखने के महत्वपूर्ण टिप्स दिये गए। इस दौरान पशु चिकित्सा कमांडेंट विक्टो साहा ने कहा कि प्राचीन समय से ही पशु मनुष्यों के सहयोगी रहे हैं और हमेशा वे इंसानों को लाभ देते रहे हैं। इसलिए पशुओं का स्वस्थ रहना आवश्यक है। पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए ही एसएसबी की ओर से समय-समय पर नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है और नि:शुल्क दवाएं मुहैया कराई जाती है। इस मौके पर अन्य चिकित्सकों के साथ एसएसबी जवान मौजूद थे।