कश्मीर के राजौरी सेक्टर में हुए आतंकी हमले में दार्जिलिंग के बिजनबाड़ी के लाल सिद्धांत छेत्री शहीद हो गए। जम्मू – कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गये थे, इनमें दार्जिलिंग जिले के सिद्धांत छेत्री भी थे। सिद्धांत 2019 में पहले पैरा कमांडो और बाद में 9 पैरा एसके के रूप में कार्यरत थे।
आज दिल्ली से बागडोगरा हवाई अड्डे से पार्थिव शरीर को बैंगडूबी सेना छावनी ले जाया गया, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई। सिद्धांत की मौत से बिजनबाड़ी के किजम बस्ती इलाके में मातम छाया है।
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
कश्मीर के राजौरी सेक्टर में हुए आतंकी हमले में दार्जिलिंग के बिजनबाड़ी के लाल सिद्धांत छेत्री शहीद हो गए। जम्मू – कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गये थे, इनमें दार्जिलिंग जिले के सिद्धांत छेत्री भी थे। सिद्धांत 2019 में पहले पैरा कमांडो और बाद में 9 पैरा एसके के रूप में कार्यरत थे।
आज दिल्ली से बागडोगरा हवाई अड्डे से पार्थिव शरीर को बैंगडूबी सेना छावनी ले जाया गया, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई। सिद्धांत की मौत से बिजनबाड़ी के किजम बस्ती इलाके में मातम छाया है।
Leave a Reply