Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

केन्द्र की भाजपा सरकार तथा राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों व भ्रष्टाचार के खिलाफ माकपा नेता व पूर्व मंत्री अशोक भट्टाचार्य ने विपक्षियों पर जमकर तंज कसा, लगाए कई आरोप।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

केन्द्र की भाजपा सरकार तथा राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों व भ्रष्टाचार के खिलाफ माकपा नेता व पूर्व मंत्री अशोक भट्टाचार्य ने विपक्षियों पर जमकर तंज कसा। बुधवार को सिलीगुड़ी स्थित अनिल विश्वास भवन में संवाददाताओं को संबोधित करते हुुए अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि देश तथा राज्य के लोगों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। उन्होने कहा आज देश व राज्य में महंगाई आसमान छू रही है। जिसके कारण आमलोगों को काफी दिक्कतों व कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद सरकार चुप्पी साधी हुई है। उन्होने कहा कॉर्पोरेट मालिकों का मुनाफा काफी गुना बढ़ गया है और पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार गरीब लोगों से नौकरी देने के नाम पर करोड़ों रुपये का घोटाला कर रही है। चुनाव के समय जनता की हर समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन सिर्फ आश्वासन बनकर रह गया है। जिसके फलस्वरूप सिलीगुड़ी सहित सभी लोग वंचित हो रहे हैं। माकपा नेता उदयन दास गुप्ता ने कहा तृणमूल कांग्रेस की चुनावी घोषणा पत्र में पानी, जल निकासी व्यवस्था करनें की जो बात कही थी वो विफल साबित हो रही है। उन्होने कहा वामफ्रंट सरकार द्वारा दिए गए 641 पट्टा को जिसे तृणमूल कांग्रेस की राज्य सरकार साजिस करके अटका कर रखा है। इसे अविलम्ब प्रदान करने और सरकारी खास जमीन व रेल की जमीन पर बसने वाले सभी गरीब लोगों को जमीन का पट्टा, एसजेडीए में उन्नयन के लिए 200 करोड़ रुपये तृणमूल द्वारा परिचालित बोर्ड के समय चोरी करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 26 अगस्त 2022 ( शुक्रवार ) को सिलीगुड़ी नगर निगम अभियान आयोजित किया जाएगा। इससे पूर्व माकपा के कार्यकर्त्ता एकजुट होकर एयरव्यू मोड़ पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *