Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

क्वीन ऑफ हिल्स दार्जिलिंग में अनवरत बारिश से जनजीवन अस्त – व्यस्त

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
पहाड़ों की रानी (क्वीन ऑफ हिल्स) के नाम से विश्व विख्यात दार्जिलिंग शहर समेत आसपास के क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से अनवरत बारिश हो रही है। बारिश की वजह से कई स्थानों पर भूस्खलन हो रहा है। प्राकृतिक आपदा में फंसे लोगों की मदद के लिए गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट (जीएनएलएफ) की ओर से डिजास्टर मैनेजमेट टीम गठित की गई है। टीम का नेतृत्व वाई लामा कर रहे हैं। विगत दिवस उक्त टीम के सदस्यों ने जिलाधिकारी से मिलकर रानीवन क्षेत्र की स्थिति का आकलन करने का अनुरोध किया था। इसी फलस्वरूप डीएम ऑफिस द्वारा डिजास्टर मैनेजमेंट चेयर पर्सन और एसडीओ की अगुवाई में डीएम डिजास्टर मैनेजमेंट की एक टीम ने रानीवन क्षेत्र का जायजा लेकर रिपोर्ट डीएम को दी। रानीवन क्षेत्र डेंजर जोन होने के कारण 9 परिवारों को सेंट माइकल स्कूल में सुरक्षित लाया गया है। लगातार हो रही बारिश की वजह से अप्पर सोनाडा के टाशी छोलिंग बुद्ध गुंबा क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिससे स्थानीय लोग काफी चिंतित है और बदामताम क्षेत्र के लामा में भी रास्ता खराब हो गया है। दवाई पानी में भी गाव से जोड़ने वाला रोड क्षतिग्रस्त हो गया है और पुल बाजार विजन बारी में तीन घर डैमेज हो गया है वह तीनों परिवारों को कम्युनिटी हॉल में रखा गया है। बारिश के कारण बाजार में लोगों की संख्या काफी कम देखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *