• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

खोरीबाड़ी और नक्सलबाड़ी में छिट पुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हुआ संपन्न।

चंदन मंडल, सारस न्यूज, खोरीबाड़ी।

भारत – नेपाल व बिहार सीमांत से सटे खोरीबाड़ी व नक्सलबाड़ी में छिट पुट घटनाओं के साथ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। सुबह से बूथों पर मतदाताओं की लाइनें लगी रहीं। बारिशों के बीच महिला, पुरुषों, बुजुर्गों और युवाओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। मतदान केंद्रों पर मतदान निर्धारित समय पर शुरू होकर शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। हालांकि कुछ मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान थोड़ा विलंब से शुरू हुआ।

जानकारी अनुसार खोरीबाड़ी प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। खोरीबाड़ी प्रखंड के मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय से मतदान शुरू हो गया। हालांकि पानीटंकी दुलाल जोत प्राईमरी स्कूल 27/6, श्यामधन जोत उच्च माध्यमिक स्कूल 17/18 , जामुतला 27/21A मदनजोत 2A, केलाबाड़ी 28, मधुआबाड़ी 22 मतदान केंद्र सहित कुछ बूथों पर ईवीएम में खराबी आ गई। इसके बाद कुछ मतदान केंद्रों की ईवीएम को ठीक कर व कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम बदलने के बाद मतदान शुरू किया गया। वहीं अधिकारी विद्यासागर प्राइमरी स्कूल बूथ संख्या 30 में तृणमूल एवं बीजेपी के बीच मारपीट की घटना घटी। वहीं दूसरी ओर डांगुजोत हिन्दी प्राईमरी स्कूल में स्थापित मतदान केंद्र में तृणमूल कांग्रेस के पंचायत वार्ड सदस्य के वायलट यूनिट की बटन पर कागज चिपका देने के आरोप के बाद करीब दो घंटा मतदान बाधित रहा। वहीं काफी जद्दोजहद के बाद करीब दस बजे से बंद हुई मतदान प्रक्रिया दुबारा करीब 12 बजे शुरू कर दिया गया। वहीं नक्सलबाड़ी के बूथ नंबर 111 व अन्य बूथों में ईवीएम खराब तथा नंद प्रसाद गर्ल्स हाई स्कूल सहित अन्य बूथों पर राजनीतिक दलों के बीच छिट पुट घटनाओं के साथ झड़प होती रही।

इस बीच मतदाताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते सुबह मतदान की रफ्तार धीमी रही। लगभग दस बजे के बाद धूप निकलने पर मतदान ने रफ्तार पकड़ी। युवाओं में वोट करने के लिए उत्साह दिखाई दिया। महिलाओं ने भी चुनाव उत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। पहली बार मतदान करने वाले युवा काफी उत्साहित नजर आए। बुजुर्ग भी मतदान में पीछे नहीं रहे। कई बुजुर्ग मतदाताओं को उनके परिजन बाइक या व्हील चेयर पर बैठाकर मतदान केंद्रों पर लेकर पहुंचे और मतदान करवाया।

मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। बूथों पर मोबाइल लेकर जाने पर मनाही रही। मोबाइल लेकर जाने वाले मतदाताओं को पुलिस कर्मचारियों ने गेट पर ही रोक दिया। मतदाताओं को हिदायत दी गई कि वे मोबाइल बाहर रख कर ही मतदान केंद्र में प्रवेश करें। ऐसे में मतदाताओं को मोबाइल बूथों के बाहर रख कर जाना पड़ा। युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक अपने गांव की सरकार चुनने के लिए वोटिंग में बढ़-चढ़कर शामिल हुए। वहीं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखे। सभी बूथों पर पुलिस तैनात थे। प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *