विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी: माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद शुक्रवार को पीडब्ल्यू के पास नेशनल हाईवे 327 ई के बगल में बने अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया। बुलडोजर की सहायता से अवैध निर्माण को हटाया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उच्च न्यायालय में अपील दायर किए याचिकाकर्ता राजू प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि हाईवे के बगल में मेरा जमीन है। परंतु हाईवे और मेरे जमीन के बीच में पीडब्लूडी जमीन पर अवैध रूप से धर्मकांटा लगाया गया था। इसको लेकर पीडब्लूडी में शिकायत किए। शिकायत के बाद भी किसी प्रकार का कार्रवाई नहीं किया गया। इसको लेकर प्रशासन से कई बार गुहार लगाया गया परंतु अवैध निर्माण नहीं हटाया गया। इसके बाद में इस मामले को लेकर उच्च न्यायालय में अवैध निर्माण हटाने का अपील दायर किया गया। इसके बाद धर्म कांटा को हटा दिया गया, परंतु जमीन को पूर्ण रूप से खाली नहीं किया गया। यहां तक की मिट्टी भरने के बाद जलनिकासी पूर्ण रूप से बंद हो गया था। उच्च न्यायालय से अवैध निर्माण हटाने का आदेश दिया गया। वहीं मजिस्ट्रेट अभियंता तापस कुमार पाल ने बताया हाई कोर्ट के आदेशानुसार कार्य किया जा रहा है।