विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी थाना पुलिस अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस ने फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर WB 74 TC 0744 नंबर की मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रामनाथ दास है। वह खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के केशरडुबा इलाके का निवासी बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत खोरीबाड़ी पंचायत कार्यालय के पास खोरीबाड़ी थाना पुलिस अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस नियमित वाहन जांच के दौरान एक बाइक को रोका गया। जिसके बाद वाहन से संबंधित कागजत दिखाने को कहा गया। लेकिन उक्त वाहन सवार ने वाहन से संबंधित कागजत दिखाने में असमर्थ रहा। इसके बाद खोरीबाड़ी पुलिस द्वारा ऑनलाइन वेरिफिकेशन करने पर पता चला कि उक्त रजिस्ट्रेशन नंबर की कोई वाहन परिवहन विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया और फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर वाली मोटरसाइकिल है। बाद में उक्त वाहन को जब्त कर वाहन चालक को हिरासत में लेकर खोरीबाड़ी थाना लाया गया। इसके बाद पुलिस ने उक्त व्यक्ति को अग्रिम कार्यवाही के लिए सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया।