चंदन मंडल, सारस न्यूज़, खोरीबाड़ी।
सोमवार को खोरीबाड़ी प्रखंड के प्रत्येक प्राथमिक विद्यालयों, हाईस्कूल व शिशु शिक्षा केंद्र में ईश्वर चंद्र विद्यासागर की 202वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। मौके पर प्रखंड के रामजनम प्राथमिक विद्यालय में भी शिक्षकों व छात्रों ने मिलकर इस दिवस को मनाया। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने विद्यासागर के चित्र पर पुष्पांजलि दी। विद्यालय शिक्षक प्रभारी अंबुज कुमार राय ने ईश्वर चंद्र की जीवनी विद्यार्थियों के समक्ष सुनाई। इस मौके पर विद्यालय के सहायक शिक्षक विद्यासागर महतो, दीपांकर सरकार, सिंधु कुमारी के अलावा पैरा शिक्षक मुन्शी लाल सोरेन सहित अभिभावक मौजूद थे। बाद में विद्यार्थियों व अभिभावकों का मुंह भी मीठा कराया गया।