चंदन मंडल, सारस न्यूज, खोरीबाड़ी।
खोरीबाड़ी: बुधवार को हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना में खोरीबाड़ी प्रखंड के सभी चारों ग्राम पंचायतों में तृणमूल कांग्रेस पार्टी की शानदार जीत पर तृणमूल नेता व कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त किया है। खोरीबाड़ी प्रखंड में शानदार जीत से तृणमूल कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
खोरीबाड़ी पानीसाली पंचायत के कुल 17 वार्ड में 11 वार्ड में तृणमूल ने अपना परचम लहराया। जबकि 4 वार्ड में भाजपा, 1 में कांग्रेस तथा 1 में सीपीएम के वार्ड सदस्य पद को बचा पाए। वहीं बिन्नाबाड़ी पंचायत के कुल 13 वार्ड में भी तृणमूल कांग्रेस पार्टी के 9 वार्ड सदस्यों ने जीत हासिल की। वहीं भाजपा के 4 वार्ड सदस्य जीते। रानीगंज पानीसाली ग्राम पंचायत के कुल 27 वार्ड में तृणमूल कांग्रेस के 15 वार्ड सदस्यों ने जीत हासिल की। जबकि भाजपा के 8 तथा आदिवासी विकास परिषद के 1 वार्ड सदस्य ही अपनी सीट बचा सके। वहीं 3 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी जीत दर्ज । बुढ़ागंज पंचायत के कुल 22 वार्ड में तृणमूल कांग्रेस के 13 वार्ड सदस्यों ने अपना परचम लहराया। वहीं भाजपा के 3, सीपीएम के 3, कांग्रेस के 1 तथा निर्दलीय के 2 वार्ड सदस्यों को जीत मिली। वहीं पंचायत समिति सदस्य में भी 9 पर तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज किया जबकि 3 पर भाजपा की जीत हुई। खोरीबाड़ी प्रखंड क्षेत्रों में हर मायने में सबसे ज्यादा उत्साह व जोश जिस दल के कार्यकर्ताओं में देखा जा रहा था वह तृणमूल कांग्रेस ही है। नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने कहा क्षेत्रों के विकास कार्यों के लिए हरसंभव तत्पर रहेंगे । क्षेत्रों में जनता के समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जायेंगे।