विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी: बंगाल में हुए स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में राज्य के उद्योग, संसदीय कार्य तथा पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के पास व उसके फ्लाइट से अबतक 52 करोड़ से अधिक की नकदी तथा करोड़ो रूपये की जेबरात बरामदगी होने पर पूरे भारत में चर्चा का विषय बना हुआ है। साथ ही राज्य के भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा भी जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को रानीगंज-बिन्नाबाड़ी मंडल भाजपा की ओर से चक्करमारी में पार्थ चटर्जी का पुतला के साथ विरोध रैली निकाली गई।

यह रैली चक्करमारी के पेट्रोल पंप से शुरू होकर चक्करमारी के विभिन्न इलाकों का परिक्रमा करने के बाद समाप्त हुई। साथ ही पार्थ चटर्जी का पुतला फूंका गया है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं व पुलिस कर्मियों के बीच हाथापाई भी हुई। भाजपा नेता अनिल राय ने कहा कि तृणमूल की सरकार व नेता बेलगाम आतंक कर रहे हैं और बेरोजगार युवाओं के साथ खेला खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि तृणमूल नेता बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के बजाय 52 करोड़ रुपए का घोटाला करके घर में धन भर रखा था। इसके साथ ही दलाल पार्थ चटर्जी ने नौकरी के नाम पर दलाली खाया है। उन्होंने कहा ऐसे टीएमसी नेता नौकरी का दलाली के नाम पर पैसा खा रहे हैं और राज्य में पढ़े लिखे युवा बेरोजगार बैठे हुए हैं। यह भाजपा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि दलाल टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी ने जो शिक्षक के योग्य नहीं है उनसे पैसा खाकर उन्हें शिक्षक बना दिया गया है। उन्होंने कहा राज्य सरकार ऐसे शिक्षक को हटाकर पढ़े लिखे युवाओं को शिक्षक की नौकरी देनी होगी नहीं तो भाजपा आने वाले दिनों में जोरदार आंदोलन करेगी। वहीं भाजपा नेता संजय मंडल ने कहा कि दलाल पार्थ चटर्जी को बंगाल के प्रशासन भी पूरा सहयोग किया है। यह मैं नहीं कह रहा हूं। यह प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) के जांच में निकला है। तभी तो पुतला फूंकने पर प्रशासन उसे रोकने आ जाते और कहते हैं कि पुतला रख दो, जलाओ मत। उन्होंने कहा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा की केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी तथा जगदीश धनकड़ को उन्होंने भला बुरा कहा था और आज ममता बनर्जी उन्ही के पैरों पर गिरने के लिए दिल्ली गई हुई है। साथ ही केंद्र सरकार से पैसा मांग रही है। इस रैली में भाजपा के रानीगंज-बिन्नाबाड़ी मंडल के अध्यक्ष भोलानाथ सिद्धा, किसान मोर्चा अध्यक्ष संजय मंडल, मंडल के महिला मोर्चा अध्यक्ष मनीषा सरकार, अनिल राय, नीरेंन चंद्र बर्मन, संतोष राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे।
