सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी के प्रधाननगर थाना अंतर्गत दक्षिण पलाश इलाके की 6वीं कक्षा की 12 वर्षीय छात्रा के अपहरण के बाद में उसकी हत्या की घटना के आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।
आरोपी की गिरफ्तारी की मांग में छात्रा की विद्यालय के शिक्षकों ने आज महकमाशासक को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञात हो कि सिलीगुड़ी के दक्षिण पलाश इलाके की निवासी 12 वर्षीय छात्रा 5 दिसंबर को स्कूल जाने के बाद लापता हो गई थी। छात्रा के अपहरण का आरोप पड़ोसी के दामाद मनोज राय पर लगा था। घटना के 8 दिन बाद गत मंगलवार को सुकना चाय बागान से छात्रा का सड़ा-गला स्थिति में शव बरामद किया गया था। वहीं, आरोपी मनोज राय घटना के बाद से अभी तक फरार चल रहा है।
आज आरोपी को गिरफ्तार करने और कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग में अमियो पाल चौधरी स्मृति विद्यालय के शिक्षकों ने महकमाशासक को एक ज्ञापन सौंपा है।